गुरुवार, 17 नवंबर 2016

48,000 करोड़ रुपये उद्योगपतियों के माफ़

एसबीआई ने जून 2016 तक 48,000 करोड़ रुपये उद्योगपतियों को
माफ़ कर दिया है. जिन कर्जों को माफ़ किया गया है उनकी सूची में 1,201 करोड़ रुपये के कर्ज के साथ किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या का नाम सबसे ऊपर है. इसके बाद केएस ऑयल (596 करोड़) सूर्या फॉर्मास्यूटिकल्स (526 करोड़), जीईटी पॉवर (400 करोड़) और एसएआई इंफो सिस्टम (376 करोड़) का नाम है.
लोक संघर्ष से


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें